सम्मानित सदस्यगण,जैसा कि आपको मालूम है, संगठन की ओर से ग्लोबल मीडिया समिट 2022 का आयोजन किया जाना है। इसके लिए आगामी अक्टूबर महीने में तारीख तय की जा रही है, जिसकी सूचना जल्द ही दी जाएगी। यह हम सबों के संगठन, WJAI, की तरफ से पहला वृहत आयोजन होगा जिसमें हरेक सदस्य की सहभागिता जरूरी होगी। इसी कड़ी में, राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल सर की अध्यक्षता में दिनांक 25 जून 2022 को आयोजित बैठक में राष्ट्रीय सचिव निखिल के डी वर्मा सर, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मधुप मणि पिकू सर और राष्ट्रीय कार्यालय सचिव मंजेश कुमार की उपस्थिति में डब्ल्यूजेएआई ग्लोबल मीडिया समिट के लिए समिति और उपसमितियों का गठन किया गया. समिति, उपसमिति और उसके सदस्यों की सूची निम्नवत है. 1. आयोजन समिति- अध्यक्ष – आनंद कौशल उपाध्यक्ष- i.…